ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित आध्यात्मिक उपदेशक मोरारी बापू की ‘राम कथा’ में पहुचें. मुरारी बापू की कथा समाप्त होने पर सुनक आये. उन्होंने कहा, “आज भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में मोरारी बापू की राम कथा में शामिल होना वास्तव में सम्मान और खुशी की बात है. फिर ऋषि सुनक कहते है, “जय सिया राम’, “बापू, मैं आज यहां एक प्रधान मंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक हिंदू के रूप में आया हूं!”
Previous Articleअलका लांबा के एक बयान से INDIA गठबंधन में मच गई खलबली….
Next Article सचिन को लप्पू’ और ‘झींगुर’ बोलती है उसकी पड़ोसन…
