दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मध्य प्रदेश में चुनावी अभियान की शुरुआत की. इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ में जनता से दस गारंटी का वादा किया था. अब वही वादे उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता से भी किये हैं. सतना में जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले प्रदेश की शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमले किये.
उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष किया कि प्रदेश में उनको मामा कहा जाता है लेकिन मामा ने अपने भांजों के साथ धोखा किया.खास बात ये कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की तर्ज पर ही मध्य प्रदेश की सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला किया है. .
हमने जैसे पंजाब और दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया, उसी तरह अब मध्यप्रदेश को भी बनाना चाहते हैं.विरोधी दलों पर निशाना-वे वादे भूल जाते हैंदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्रों को लेकर दूसरे राजनीतिक दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले राजनीतिक पार्टियां चुनावी घोषणा पत्रों को जारी करने के बाद वादों को भूल जाती थीं लेकिन जबसे आम आदमी पार्टी ने वादों को निभाना शुरू किया है तब वे भी अलर्ट हो गए हैं.
केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियां हमारी नकल करती हैं. उन्होंने कहा कि जबसे हमने घोषणा पत्र को गारंटी कहना शुरू किया, सारी पार्टियां भी गारंटी कहने लगीं.एमपी में भी केजरीवाल की गारंटी के वादेअरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से भी कई गारंटियों के वादे किये हैं. उनकी सबसे बड़ी गारंटी में बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल हैं. यहां भी उन्होंने प्रदेश को 24 घंटे मुफ्त बिजली की गारंटी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे हमने पंजाब में सरकार बनाने से पहले तक के सारे पुराने बिजली बिल माफ कर दिये थे, उसी तरह मध्य प्रदेश में भी 30 नवंबर तक के पूरे बकाया बिजली बिल माफ कर दिया जायेगा.
बिना सिफारिश सरकारी नौकरी का वादाइसके अलावा उन्होंने प्रदेश के सरकारी स्कूलों को चमकाने, वहां गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने, सरकारी अस्पतालों में फ्री इलाज, फ्री टेस्ट और गांव-गांव में मोहल्ला क्लिनिक खोलने की भी गारंटी दी. वहीं उन्होंने कहा कि यहां हमारी सरकार बनाने पर पंजाब और दिल्ली की तरह ही युवाओं को बिना सिफारिश सरकारी नौकरी मिलेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे.