बिहार: यूपी की ज्योति मोर्या केस का मामला वहां भले ही अब शांत दिख रहा है लेकिन बिहार में इसका साइड इफेक्ट अभी भी सामने आ रहा है. ज्योति मोर्या केस सामने आने के बाद पत्नी को पढ़ा रहे कई पतियों ने अपने हाथ पीछे कर लिए. जिसके बाद पढ़ाई कर कुछ बनने की चाहत लिए महिलाओं का सपना टूट गया. पटना में बीपीएससी की तैयारी कर रही एक महिला को जब लगा कि उसके सपने पूरे नहीं होंगे तो उसने मौत को गले लगा लिया. पटना के बहादुरपुर के एक हॉस्टल में बीपीएससी की तैयारी करने वाली 22 साल की रिमझिम ने सुसाइड कर लिया. रिमझिम मधेपुरा की रहने वाली थी.