महाराष्ट्र। ठाणे शहर में एक महिला ने अपने एक साल के बेटे के साथ हाईराइज बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि मृतिका प्रियंका मोहिते 26 वर्ष अपने पति और एक साल के बेटे के साथ घोड़बंदर रोड पर स्थित एक इमारत में रहती थी। 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन महिला अपनी बहन के यहां जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने बच्चे के साथ ट्रैवल करने से रोक दिया। इसी बात को लेकर दंपति के बीच बहस हुई। इसके बाद महिला ने शुक्रवार की रात
करीब 1.30 बजे अपने एक साल के बेटे को गोद में लेकर अपने फ्लैट की बालकनी से कूद गई। जब आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो वे इमारत से बाहर आ गए। उन्होंने मां-बेटे को खून से लथपथ देखा। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।