कई बार जानवर बगैर कुछ सोचे-समझे दूसरे जानवरों से पंगा ले लेते हैं, क्योंकि वो खुद को ज्यादा ताकतवर और सामने वाले को कमजोर समझ लेते हैं, लेकिन ऐसा करना कभी-कभी भारी पड़ जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता (Dog) कछुए (Turtle) को खुद से कमजोर करने की गलती कर बैठता है, तभी कछुआ भी पल भर में उसकी सारी हेकड़ी निकालते हुए खौफनाक सबक सिखाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता पहले कछुए से पंगा ले लेते हुए दांत से काटने की कोशिश करता है. पहले तो कछुआ एकदम शांत रहता है, फिर वो कुत्ते की जीभ को अपने मुंह से दबा लेता है.जैसे ही कछुआ कुत्ते की जीभ को पकड़ता है, कुत्ते की हालत खराब हो जाती है. कुत्ते के एक्सप्रेशन को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुत्ता कितनी बुरी तरह से डरा हुआ है
