2023 के बीच… भारत एशिया कप 2023 के बीच से मुंबई लौटे जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व्यक्तिगत कारणों की वजह से भारत लौट आए हैं। हालांकि फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि वह शायद एशिया कप सुपर-4 चरण के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी खेलेंगे।
भारत का एशिया कप 2023 में अगला मुकाबला नेपाल से है, जोकि सोमवार को खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं लेकिन व्यक्तिगत कारणों की वजह से वह नेपाल के खिलाफ सोमवार (4 सितंबर) को होने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
