सूरजपुर। सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा के लिए जहां एक ओर भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है तो वहीं कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस के दो बड़े नेता टिकट की दावेदारी को लेकर आमने-सामने हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं।
जहां एक ओर ऊर्जा कल्याण मंडल के अध्यक्ष सफी अहमद वर्तमान विधायक और संसदीय सचिव मंत्री पारसनाथ राजवाड़े के विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार और विकास न होने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं विधायक पारसनाथ राजवाड़े इसे राजनीतिक स्टंट करार दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में विधानसभा में विधायक की दावेदारी करने के लिए प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कोई भी कांग्रेस का कार्यकर्ता अपनी दावेदारी दर्ज कर सकता है
