छत्तीसगढ़ में ऐसे युवाओं के लिए सरकारी नौकिरयां निकली हैं. छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने हैंडपंप टेक्निशियन के पद पर वैकेंसी निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बिना देर करे अप्लाई कर दें. लास्ट डेट आने में थोड़ा ही वक्त बाकी है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसका पता ये है – vyapam.cgstate.gov.in.
इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 10 सितंबर 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि बहुत समय नहीं बाकी है इसलिए तुरंत अप्लाई कर दें. इसके लिए आपको ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा. डिटेल भी वहीं से पता चल जाएंगे.
कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास फिटर, मैकेनिकल, मोटर मैकेनिकल या ट्रैक्टर मैकेनिकल ट्रेड में से किसी एक में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए.
अगर एज लिमिट की बात करें तो इन पद के लिए 18 से 35 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. ये भी जान लें कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी.