नई दिल्ली: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि 14वीं क़िस्त के जारी होने के बाद जल्द ही 15 वीं क़िस्त भी जारी की जा सकती है. हालाँकि इसके लिए कोई तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में कभी भी सरकार किसानों के खाते में पैसे डिपॉजिट कर सकती है। बता14 वीं क़िस्त सरकार ने जुलाई के आखिरी हफ्ते में जारी की थी।
क्या है पीएम किसान योजना
केंद्र की सरकार देश में छोटे और गरीब किसानों के लिए अनुदान योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना का फायदा सीधे किसानों के परिवार को मिलता है। इस योजना में सरकार सालभर में 6,000 रुपये की सहायता किसानों को देती है, जिसके तहत वो खेती से जुड़े अपने छोटे-मोटे खर्चों से निपट सकते हैं। इसके लिए उन्हें दो-दो हजार की किस्त में पैसे मिलते हैं। इसमें छोटे किसान अप्लाई करके इसका लाभ ले सकते हैं।
किसे मिलेगा लाभ
पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए सरकार ने कुछ शर्तें रखी हुई हैं। बस कुछ किसान ही हैं जो इसका फायदा ले सकते है। इस योजना में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के किसान अप्लाई कर सकते हैं. लघु और सीमांत कृषक परिवार भी आवेदन डाल देते हैं। इस योजना के तहत खेती योग्य भूमि वाले भूमिधारक किसान परिवार अपने नाम पर आवेदन कर सकते हैं।
कौन से डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी
– आधार
– पासपोर्ट साइज फोटो
– आय प्रमाण पत्र
– मोबाइल नंबर
– नागरिकता प्रमाण पत्र
– जमीन के दस्तावेज
– बैंक अकाउंट के डीटेल
– eKYC कराना जरूरी
