नई दिल्ली:देश की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुती सुजुकी ने तो धमाल ही कर दिया है, कंपनी ने अपने पोर्टफोलियों में कई सस्ती गाड़ियों पर भारी छूट ऑफर का ऐलान कर दिया है, जिससे ग्राहकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। तो वही आप के लिए यहां पर मारुती कार छूट ऑफर की डीटेल्स जानना जरुरी हो जाता है, अगर आप भी कंपनी की कोई कार को खरीदने का प्लान करते हैं यानि की भारी सेविंग होने वाली है।मारुति सुजुकी सितंबर में कई गाड़ियों पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में ग्राहक कॉर्पोरेट बेनिफिट, कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में ले सकते हैं।
मारुति सुजुकी सेलेरियोमारुती अपने माइलेज की सरताज सेलेरियो कार के टॉप वेरिएंट पर सितंबर में कुल 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जबकि इसके बेस वेरिएंट पर 30,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।मारुति सुजुकी ऑल्टो के-10दशकों से और हाल ही में नए अवतार में आई मारुति सुजुकी ऑल्टो के-10 कार के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर देखने को मिल जाता है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर 32,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसोकंपनी अपनी एस-प्रेसो कार के बेस वेरिएंट को छोड़कर, बाकी सभी पर भी 35,000 रुपए का छूट ऑफर कर रही है. जबकि बेस वेरिएंट पर डिस्काउंट 30,000 रुपए का है।मारुति सुजुकी वैगन-आरमारुती टॉप सेलिंग कंपनी वैगन-आर कार के सीएनजी एलएक्सआई और वीएक्सआई वेरिएंट्स पर 30,000 रुपए तक का छूट ऑफर कर रही है। वही टॉप वेरिएंट पर 25,000 रुपए तक के डिस्काउंट कार को खरीदने पर मिल रहा है।
