वास्तु शास्त्र में घर में रखी सभी चीजों के शुभ-अशुभ फल बताए गए हैं। क्योंकि इनका सीधा असर हमारे जीवन पर पड़ता है। वास्तु में आर्थिक संकट से मुक्ति, वैवाहिक जीवन में प्यार, बच्चों का करियर और घर में सुख-शांति के लिए शास्त्रों में घर में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाना बताया गया है।
भगवान श्रीकृष्ण ऐसे ही देव हैं जिन्होंने हमारी संस्कृति, संगीत और शिल्पकला को तो प्रभावित किया ही है, साथ ही साथ निस्वार्थ प्रेम, मित्रता और परसेवा का संदेश भी दिया है।
उनके गुणों का अनुकरण करके व्यक्ति ऊर्जा, बुद्धि, शक्ति और आत्म विश्वास प्राप्त कर सकता है। संपूर्ण जीवन के प्रतीक श्रीकृष्ण की उपासना से सुख, शांति, आरोग्य और लाभ की प्राप्ति होती है एवं इनका वास्तुदोष निवारण में भी बड़ा महत्व है।
घर, कार्यस्थल या फिर किसी विशेष प्रयोजन के लिए किस स्वरूप के श्रीकृष्णजी कहां लगाए जाएं जिससे भगवान प्रसन्न होकर वहां की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर अपने भक्तों की परेशानियों को दूर कर सकें।
दाम्पत्त्य जीवन में प्रेम के लिए
यदि पति-पत्नी में हमेशा अनबन बनी रहती हो या आए दिन आपस में लड़ाई-झगड़ा होता हो तब वैवाहिक रिश्तों में मधुरता लाने के लिए उत्तर दिशा में नाचते हुए मयूर या राधा-कृष्ण की आलिंगनवद्ध पेंटिंग लगाना अच्छा होता है।
संतान प्राप्ति के लिए
संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपत्तियों को श्री कृष्ण के बालरूप या गाय-बछड़े की तस्वीर शयनकक्ष में लगानी चाहिए।मान्यता है कि गर्भवस्था में श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन करने से बच्चे पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।
विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए
यदि परिवार के सदस्यों में आपसी तालमेल और आत्मविश्वास की कमी हो या आप पर अचानक कोई विपदा आ पड़ी है तो अंगुली पर गोवर्धन पर्वत उठाए हुए भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां से आपकी नज़र बार-बार उस पर पड़े। तस्वीर लगाते समय ध्यान रहे कि तस्वीर में श्री कृष्ण के अलावा उनके साथ ग्वाल-बाल, सखा भी जरूर हो।
भक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए
परिवार के सदस्यों में धार्मिक भावना बनाए रखने के लिए पूर्व या उत्तर दिशा में श्री कृष्ण की आराधना करते हुए अथवा भजन करते हुए मीराबाई का चित्र लगाना काफी शुभ होता है। इस चित्र को घर में लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी विश्वास भी मजबूत होता है।
साहस और सफलता के लिए
जीवन में निडरता, उत्साह, साहस और सफलता पाने के लिए घर की उत्तर दिशा में यमुनाजी के जल में कालिया नाग के ऊपर भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की नृत्य मुद्रा की तस्वीर लगाना बहुत लाभकारी होगा