नई दिल्ली: अगर आप आर्थिक तौर पर एयर कंडीशनर लाने की हालत में नहीं हैं तो आप ये एक डिवाइस ला सकते हैं। ये डिवाइस AC से बहुत ज्यादा सस्ता है। यह डिवाइस उमस वाली गर्मी में बहुत काम आएगा। अमेजन पर Techzere Electric Dehumidifier नाम की डिवाइस काफी बिक रही है। जिन लोगों के पास AC खरीदने के पैसे नहीं हैं वो यह डिवाइस लेकर उमस से राहत पा रहे हैं। यह डिवाइस 1000 ml Water Tank के साथ आता है और ये 45 Watts की क्षमता का है।
ये डिवाइस काफी काम का है और सारे कमरे की उमस और नमी को खींच लेता है। इसमें वाटर टैंक मिलता है, जिसमें उमस का सारा पानी जमा हो जाता है। इसकी कीमत 6000 रुपये तक बताई जा रही है। पर अगर आप मार्केट जाएंगे तो 50000 रुपये की कीमत में भी मिलेगा।जब आप ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करने लगते है तो आपके कमरे की सारी नमी ये खींच लेता है, इससे आपके रूम में पंखे की हवा भी आपको बहुत तेज और ठंडी लगती है।
अगर आप मार्केट में AC खरीदने जाएंगे तो आपको 25 हजार रुपये से लेकर 40 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।
