भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के तमाम बड़े नेता भारत पहुंचे और इस समिट में हिस्सा लिया. दिल्ली के प्रगति मैदान को जी-20 के लिए पिछले लंबे समय से तैयार किया जा रहा था. यहां के भव्य कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम में ये बड़ा समिट आयोजित हुआ. इस दौरान विदेशी मेहमानों के लिए कई तरह के खास इंतजाम किए गए थे. जिनमें सोने और चांदी के बर्तन भी शामिल थे, लेकिन अब सवाल है कि जी-20 खत्म होने के बाद इन सोने-चांदी के बर्तनों का क्या होगा?