रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग चल रही है। पहला और द्वितीय चरण के पूरा होते ही शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की तीसरे चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग 18 से 20 सितंबर तक किया जाएगा। इसके लिए समय निर्धारित कर दी गई है। 18 सितंबर को दोपहर 12 से 20 सितंबर को शाम तक ऑनलाइन काउंसिलिंग की जाएगी।
ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर लिंक डाल दिए हैं। अभ्यर्थियों इस लिंक के माध्यम से भी काउंसिलिंग में जुड़ सकते हैं। यह काउंसिलिंग स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट में शुरू की जा रही है। इस काउंसलिंग में व्यापम परीक्षा परिणाम के अनुसार शिक्षक कटऑफ रैंक की जानकारी विभाग के पोर्टल पर देखी जा सकती है। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट से पूरी जानकारी ले सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले पहला चरण के पूरा होते ही शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण का ऑनलाइन काउंसिलिंग बीते 7 सितंबर दोपहर 3 बजे से 12 सितंबर शाम तक ऑनलाइन काउंसिलिंग हुई थी।