नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘यशोभूमि’ कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC), द्वारका के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया।
अगर यशोभूमि की प्रमुख विशेषताओं की बात करें तो दुनिया के सबसे बड़े सम्मेलन और प्रदर्शनी स्थलों में से एक है। यह सेंटर 8.9 लाख वर्गमीटर क्षेत्र की परियोजना का हिस्सा है। इसका प्रत्येक हॉल पांच फुटबॉल मैदान के बराबर है। इस कन्वेंशन सेंटर में 11000 प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था है। यह सेंटर भारत के सबसे बड़े एलईडी मीडिया फसाड़ से सुसज्जित है। इतना ही नहीं, इसमें टिकट, मीडिया लाउंज, भोजन आदि के लिए भी 365 मीटर लंबा फोयर बनाया गया है और सड़क, रेल और हवाईअड्डे से सीधी कनेक्टिविटी दी गई है। यहां 3000 से अधिक गाड़ियों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है। वहीं, इसके निर्माण में सौर ऊर्जा पैनलों और आधुनिक अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली के साथ आईजीबीसी प्लैटिनम प्रमाणित सरंचना का इस्तेमाल किया गया है।