जम्मू और कश्मीर: उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन’ रखा गया. कैप्टन तुषार महाजन ने साल 2016 में जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आतंकियों से लड़ते हुए बलिदान दिया था. इस बारे में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि ये वो लोग हैं जिन्हें हमेशा याद रखने की जरूरत है.
