खबर के अनुसार, फिल्म में 9वें दिन 11.57 पर्सेंट की गिरावट के साथ फिल्म ने 19.1 करोड़ का बिजनेस किया था. लेकिन वहीं 10वें दिन यानी दूसरे शनिवार ‘जवान’ की कमाई में जबरदस्त जंप देखने को मिला है. फिल्म की 10वें दिन की कमाई में 61 पर्सेंट से अधिक की बढ़त हुई है. एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ ने पहले हफ्ते में 389.88 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 9 दिनों में यह वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
इस अकड़ों के अनुसार यह समझ आ रहा है की हर वीकेंड पर लोग इस फिल्म को देखने थिएटर पहुंच रहे हैं.शाहरुख का चला जादू (Jawan)आपको बता दे कि लंबे समय बाद किंग खान के स्क्रीन में वापस आने पर फैंस बेहद खुश है. पठान के बाद अब जवान को भी लोगों ने सिर आंखों पर बिठाया है. वही अब एक्टर की अगली फिल्म डंकी को लेकर भी लोगों का खास उत्साह देखने को मिल रहा है. इन तीनों फिल्मों के अगर बात की जाए तो शाहरुख खान का सभी में अलग-अलग किरदार देखने को मिला है.
