*रायगढ*:- कार्यक्रम के पहले दिन रायगढ़ के शनि मंदिर रोड से बाल उद्यान तक मानव श्रृंखला बनाई गई और आसपास की क्षेत्र की सफाई करते हुए शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली गई। वही रविवार को महात्मा गांधी प्रतिमा और परिसर की सफाई की गई। इस दौरान निगम प्रशासन ने शहरवासियों से स्वच्छता लीग से जुड़ने और रायगढ़ को सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की।इसके बाद प्रतिमा स्तंभ परिसर की सीढ़ियों की सफाई की गई। आसपास के स्थान, सड़क के किनारे, एसपी कॉम्प्लेक्स के सामने की भी सफाई की गई। जिसके बाद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि, इंडियन प्रीमियर लीग जैसे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए कंपटीशन होता है।
