नई दिल्ली : नए संसद भवन का लोकार्पण हो चुका है। यह नया भवन दुनिया के सबसे शानदार सरकारी इमारतों में से एक बताई जा रही है जो कि तमाम तरह की खूबियों से सुसज्जित है। जाहिर है भारत जैसे लोकतान्त्रिक देश में जनता के आस्था के मंदिर के तौर पर पहचान रखने वाले ऐसे आधुनिक और भव्य संसद भवन को कौन नहीं निहारना चाहेगा। खुद मंत्री और सांसद भी संसद भवन घूमते हुए अपने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट कर रहे है।
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज़ गिल, भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी नए संसद बहावण पहुंचे और वहां की सैर की। इस दौरान सभी सितारें भारतीय पारम्परिक पोशाक में नजर आएं। संसद भ्रमण में इन सितारों के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी सेलेब्रिटीज को नया संसद भवन घुमाते हुए इमारत की खूबिया भी बताई।
गौरतलब है कि भूमि पेडनेकर, शेहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी अभिनीत, थैंक यू फॉर कमिंग 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और अनिल कपूर फिल्म कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। जाहिर है ऐसे में संसद घूमने के पीछे उनके अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन जैसे मकसद भी जुड़े हुए है।
