रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट में टैक्सी कंपनी के युवतियों ने गुंडागर्दी की. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर संज्ञान लेते पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. बता दें कि वायरल वीडियो में टैक्सी कंपनी की युवतियां मारपीट करते नजर आ रही है. फिलहल एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा इस मामले में बयान नहीं आया है. टैक्सी कंपनी का नाम राहुल ट्रैवल है।
