नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमेरिका में आज रात 12 बजे के बाद शटडाउन लगने वाला है. इमरजेंसी सेवाओं के अलावा तमाम सरकारी कामकाज रुक जाएंगे. अमेरिका की सरकार और उसकी तमाम एजेंसियां काम करना बंद कर देंगी. बीते एक दशक में यह चौथा मौका है जब अमेरिका में शटडाउन लगने जा रहा है. केवल अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ना तय है. आज के ग्लोबल युग में अमेरिका में सरकारी कामगाज ठप होते ही निवेशकों के मन में इसका नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ सकता है. ऐसे में दुनिया भर के बाजार भी इस यूएस शटडाउन से अछूते नहीं रहेंगे.
अर्थव्यवस्था की नजर से समझें तो अमेरिका सहित पूरी दुनिया के निवेशकों की भावनाओं पर इस शटडाउन का असर पड़ेगा, जिसके चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में गिरावट आ सकती है. मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर अमेरिका के इस शटडाउन का क्या मतलब है? यूएस में हाल के दिनों में ऐसा क्या हुआ है जो सरकार को देश में शटडाउन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है? चलिए हम आपको इसके पीछे की पूरी कहानी समझाते हैं.
क्या है यूएस शटडाउन?अमेरिकी में जब भी सरकार
