रायपुर। भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसे लेकर भी एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वहीं, उम्मीदवारों की वायरल सूची पर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी का बड़ा बयान सामने आया है।
श्रीचंद सुंदरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पार्टी प्रजातांत्रिक है, सबको अपनी बात रखने का अधिकार हैं सभी को टिकट मांगने का अधिकार है। बता दें कि सोशल मीडिया पर भाजपा उम्मीदवारों की कई सूचियां वायरल हो रही है, जिसे उम्मीदवारों की सूची होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि पार्टी की ओर से अभी तक कोई अधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है। पार्टी ने अब तक मात्र एक ही सूची जारी की है, जिसमें 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था।
वहीं, प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर बीजेपी नेता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि पौने 5 साल में सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, आखरी 2 महीने में घोषणाएं कर रहे है, यह खोखली साबित होगी। अगर सीएम विकास कार्यों के प्रति गंभीर होते तो यहां विकास होता। छत्तीसगढ़ को 2003 से पहले की स्थिति में ला दिया गया। प्रियंका गांधी का दौरा हवा हवाई है प्रियंका गांधी हो, खरगे हो, या राहुल गांधी इनके दौरे पर सरकारी मिशनरी का प्रयोग कर भीड़ इकट्ठी की जा रही।
