भोपाल: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह ने दीनदयाल चलित रसोई योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क से दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत चलित रसोई केन्द्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा, ‘प्रदेश में कोई भी गरीब भूखे पेट न सोए, इसके लिए हम संकल्पित हैं।’
सीएम ने लिखा, ‘दीनदयाल रसोई योजना के अंतर्गत आज हमने चलित रसोई केंद्रों का शुभारंभ किया है। अब किसी भी गरीब भाई-बहन को भोजन के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा। आप जहां होंगे खाना वहीं पहुंचेगा और गुणवत्तापूर्ण भोजन के लिए आपको सिर्फ ₹5 देने होंगे।’
मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नगरों में मजदूरी के लिए या अन्य कारणों से आने वाले हमारे गरीब भाई-बहनों को अब ₹5 में भरपेट भोजन दिया जायेगा, जिससे उनकी खून-पसीने की बड़ी कमाई भोजन में ही न चली जाए। उन्होंने कहा कि, ‘दरिद्र ही नारायण है, गरीब ही तुम्हारा भगवान है और उसकी सेवा भगवान की पूजा है। यह मेरे लिए मंत्र है। इसलिए आज हम दरिद्र नारायण की सेवा के लिए दीनदयाल चलित रसोई योजना प्रारंभ कर रहे हैं।’
