मामूली सा दिखने वाले सदाबहार की पत्तियों के सेवन से डायबिटीज जैसी कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. सदाबहार की पत्तियां डायबिटीज की समस्या में बहुत कारगर होती हैं. इसकी पत्तियों में एल्कलॉइड नामक तत्व होता है जो शरीर में इंसुलिन बनाने में मददगार होता है. डायबिटीज मरीजों को सदाबहार की पत्तियों का रस पीना चाहिए. आप हर रोज सुबह सदाबहार की पत्तियों का रस पी सकते हैं.
इम्यूनिटी बढ़ाने में मिलेगी मदद
आजकल की खराब लाइफस्टाइल में इसका प्रयोग करना बहुत उपयोगी होगा. अगर आपको गले में खराश या फिर इन्फेक्शन है तो सदाबहार की पत्तियां बहुत फायदेमंद होंगी. इसमें पाए जाने वाले तत्व शरीर में मौजूद संक्रमण को खत्म कर देते हैं. इसके साथ ही सदाबहार की पत्तियों का काढ़ा या रस बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
BP कंट्रोल करने में भी बेहद फायदेमंद है सदाबहार की पत्तियां
अगर आपके किडनी में स्टोन की दिक्कत है तो ऐसे में सदाबहार की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुर्दों में पथरी होने पर सदाबहार की पत्तियों को पानी में उबालकर पीने से बहुत फायदा मिलता है. जिन लोगों को बीपी की समस्या रहती है, वो अधिकतर डॉक्टर की बताई गई दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए सदाबहार की पत्तियां बहुत फायदेमंद होती हैं. इसकी पत्तियों की जगह आप सदाबहार की जड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
