राजस्थान। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न एजेंसियों ने बीते 15 दिन में 244 करोड़ की नकदी बरामद की है। मामले से संबंध रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इन एजेंसियों ने अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, सोना-चांदी आदि जब्त करने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि 9 अक्टूबर 2023 से अब तक बीते 15 दिनों में 244 करोड़ की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी हैं।
