बदायूं। यूपी के बदायूं में एक शादीशुदा महिला का अपने ही देवर के साथ प्रेम-प्रसंग हो गया था। दोनों एक-दूसरे को बेपनाह प्यार करते थे। दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। जब भी पति चला जाता था तो महिला अपने देवर के साथ एक कमरे में एक बिस्तर पर ही समय बिताती थीं। कुछ दिन बाद महिला के पति को पत्नी और अपने छोटे भाई के बीच अवैध संबंधों की जानकारी हुई तो वह बौखला गया। दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए युवक दोनों पर नजर रखने लगा। एक दिन युवक ने अपनी पत्नी को छोटे भाई संग देख लिया। इसके बाद दोनों को युवक ने समझाया।
कुछ दिन बाद फिर महिला अपने देवर के साथ कमरे में बिस्तर पर मिली। देवर-भाभी दोनों रंगरेलियां मना रहे थे। यह देखकर महिला के पति का खून खौल उठा। फिर उसने छोटे भाई को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी प्रवीन कुमार ने बताया कि 23 अक्तूबर को वह छोटे भाई को दवाई दिलवाने के लिए परौली ले गया था, जहां रास्ते में उसने और भाई ने चिलम में भांग पत्ती का नशा किया। इसके बाद उसे बाइक से बैठाकर अपने खेत पर ले गया। जिससे उसे शक न हो। फिर वहां किसी की अवाजाही न होने पर गमछे से उसका गला घोंट दिया।