कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक मृत्युंजय पाडेय के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा टीपी नगर कोरबा में पंचम चॉल के पास कुछ लोग एकत्र होकर क्रिकेट वर्ल्ड कप के पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच में रुपये पैसों का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेले जाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मोबाईल फोन में क्रिकेट मैच देखते हुए सट्टा लगाते हुए आरोपियों को पकड़ा गया है।
जिनके द्वारा गूगल कोम एप में CRICBET99.COM, CORBET 247, CO EXCHANGE9 एवं SILVER EXCH.COM वेबसाईट में आईडी बनाकर रुपये पैसों का दांव लगाकर लगातार काफी दिनों से सट्टा खेलना तथा दिनांक 27.10.2023 के पाकिस्तान विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलना पाये जाने पर आरोपीगण के कब्जे से कुल 10 नग कीमती मोबाईल फोन जप्त कर धारा जुआ अधिनियम के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवीन पटेल के नेतृत्व में स.उ.नि. छेदीलाल जाटवर,प्र.आर. दिलीप झा, सुधांशु शर्मा, आरक्षक देवनारायण कुर्रे, सायबर सेल से प्र.आर. गुनाराम सिन्हा, चन्द्रशेखर पाण्डेय, आरक्षक डेमन ओग्रे, रितेश शर्मा,आलोक टोप्पो,सुशील यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
