मध्य प्रदेश। चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की तुलना अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र से की है, जिन्होंने फिल्म ‘शोले’ में ‘जय’ और ‘वीरू’ की भूमिकाएँ निभाई थीं.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला की तुलना शोले के एक्टर से करने के बाद प्रतिद्वंद्वी भाजपा ने दोनों को “जेल से भागे हुए” और धोखेबाज कहा. हालांकि, सुरजेवाला ने कहा कि जब किसी पत्रकार ने नाथ और सिंह के संबंधों के बारे में पूछा तो उन्होंने शोले की उपमा दी. सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, राज्य भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि नाथ और सिंह “जय और वीरू के धोखेबाज पात्रों के समान हैं, जो जेल से भाग गए थे.’
चतुर्वेदी ने कहा, ये वो फ़िल्मी पात्र थे जो जेल से भाग गए थे. मध्य प्रदेश में मिस्टर बंटाधार और करप्शननाथ का भी यही हाल है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लूटा है. जब भी मौका मिला उन्होंने आम जनता को लूटा.
उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के बीच का रिश्ता सिंह और नाथ के बीच जैसा ही है. सुरजेवाला ने भोपाल में एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, न तो ‘गब्बर सिंह’ उन्हें लड़ाई करा सका और न ही भाजपा का गब्बर सिंह इसे यहां करा पाएगा.
