मध्यप्रदेश। चंदेरी से विधायक गोपाल सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे जनता से कहते नजर आ रहे हैं कोई गड़बन नहीं होनी चाहिए
आपको बता दें ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो शनिवार 28 अक्टूबर का बताया जा रहा है. जब गोपाल सिंह चौहान राजपूत बाहुल गांव छोटी भोपाल में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए गए हुए थे.
पिछले दिनों सिंधिया को दिया था खुला चैंलेज
विधायक गोपाल सिंह चौहान ने पिछले भरे मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया को चैंलेज करते हुये कहा था “कि हम विधायक थे कांग्रेस के पंजे की वजह से किसी महाराज या राजा की चमचागिरी की वजह से नहीं थे. मैं 20 साल जनता के आशीर्वाद से जनपद अध्यक्ष रहा और तीन बार हाथ के पंजे और सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी की पार्टी से विधायक हूं. मैं किसी की चमचागिरी की वजह से विधायक नहीं हूं. इस दौरान मंच से सिंधिया को चैलेंज करते हुए कहा कि ताकत हो तो लगा लेना. अगर मुझमें ताकत होगी तो फिर से जीत जाऊंगा.
