शामली: उत्तर प्रदेश के शामली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर प्रेमी इतना दुखी हो गया कि उसने महिला थाने के गेट पर पहुंचकर डीजल डालकर खुद को आग लगा ली. जिसमें वो 80 फीसदी जल गया.
मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की गंभीर हालत को देखते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की सहायता से लोगों ने आग को बुझाया.
थानाभवन क्षेत्र के गांव उसमानपुर निवासी 27 वर्षीय विनय पुत्र जसबीर सिंह मौहल्ले में रहने वाली युवती से एकतरफा प्रेम करता था. वह बार-बार युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था. युवती के इनकार करने पर विनय काफी परेशान था. सोमवार अचानक विनय महिला थाने पहुंचा और खुद पर डीजल छिड़कर आग लगा ली.
सूचना मिलते ही एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम विनय कुमार सिंह भदौरिया, सीओ सिटी श्याम सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. युवक के बयान दर्ज किए गए और प्राथमिक उपचार के बाद झुलसे युवक को मेरठ रेफर कर दिया गया.