रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को फिर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की सरकार आने पर रायगढ़ और कोरिया नए संभाग बनाए जाएंगे। फिलहाल प्रदेश में 5 संभाग हैं। सीएम बघेल बैकुंठपुर के मौहरी मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार बनेगी तो एक नहीं, दो संभाग बनेंगे। शर्त ये है कि कोरिया संभाग में सभी प्रत्याशियों को जिताना होगा। दरअसल, बैकुंठपुर से कांग्रेस की प्रत्याशी अम्बिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री से बैकुंठपुर को संभाग बनाने की मांग रखी थी। इसके बाद भूपेश बघेल ने दो नए संभाग का ऐलान किया है।
छत्तीसगढ़ में अभी 5 संभागसरगुजा संभाग जिसमें 14 विधानसभा सीटें आती है।बिलासपुर संभाग में 25 सीटें आती हैं।रायपुर संभाग के तहत 19 विधानसभा सीटें आती हैं।दुर्ग संभाग में 20 विधानसभा सीटें हैं।बस्तर संभाग में 12 विधानसभा सीटें हैं।
सरगुजा संभाग के तहत 6 जिले आते हैंबलरामपुर-रामानुजगंजजशपुरकोरियामनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुरसूरजपुरसरगुजाबिलासपुर संभाग के तहत 8 जिले आते हैंबिलासपुरगौरेल्ला- पेंड्रा- मरवाहीजांजगीर-चांपाकोरबामुंगेलीरायगढ़सक्तिसारंगढ़-बिलाईगढ़दुर्ग संभाग के तहत 7 जिले आते हैंबालोदबेमेतरादुर्गकबीरधामखैरागढ़- छुई खदान- गंडईमोहला- मानपुर चौकीराजनांदगांवरायपुर संभाग के तहत 5 जिले आते हैंरायपुरबलौदा – बाजारधमतरीगरियाबंदमहासमुंदबस्तर संभाग के तहत 7 जिले आते हैंबस्तरबीजापुरनारायणपुरसुकमादंतेवाड़ाकोंडागांवकांकेर
