नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होगा। आज प्राचार का अंतिम दिन है जिसके चलते सभी पार्टियों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक रखी है। इस बीच पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ में इस बार चुनाव अभियान के दौरान मेरे अनुभव बहुत ही अद्भुत रहे, अभूतपूर्व रहे। कहा जाता है- छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया। मैंने इसकी प्रतिध्वनि चारों तरफ महसूस की।
छत्तीसगढ़ के परिश्रमी लोग अपने राज्य को और बेहतर बनाने के लिए, सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए नई उम्मीदों और नई ऊर्जा से भरे हुए हैं। वो जानते हैं कि कुशासन और भ्रष्टाचार के शिकंजे से अगर कोई छत्तीसगढ़ को निकाल सकता है, तो वो भाजपा ही है। भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। अगले कुछ साल में छत्तीसगढ़ अपने 25 साल पूरे कर रहा है। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि आज राज्य में जो नौजवान हैं, जो पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, वो एक समृद्ध छत्तीसगढ़ के सपनों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
