अहमदाबाद : क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार खिताब जीतने पर है.मुकाबले के लिए दर्शकों का जोश हाई है. दर्शक स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं. वहीं भारतीय टीम भी थोड़ी देर में स्टेडियम के लिए रवाना होगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फाइनल मुकाबला है. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, जिसकी क्षमता 1 लाख 30 हजार दर्शकों की है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. कंगारू टीम पांच बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है. ऐसे में आज फैन्स को उम्मीद है कि रोहित ब्रिगेड ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये गुरूर जरूर तोड़ेगी.
