30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तेलंगाना में सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. वहीं वारंगल क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार पुष्पिता लाया भी चुनाव प्रचार कर रही हैं. पुष्पिता लाया पहली ऐसी ट्रांसजेंडर हैं जिन्हें बीएसपी ने राज्य में टिकट दिया है. इसके लिए पुष्पिता लाया ने बीएसपी प्रमुख मायावती को धन्यवाद दिया है.ये हैं तेलंगाना की पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार, BSP ने दिया टिकटबीएसपी ट्रांसजेंडर उम्मीदवार पुष्पिता लाया
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेलंगाना पूरी तरह से तैयार है. राज्य में सभी पार्टियों के उम्मीदवार जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने एक ट्रांसजेंडर को भी उम्मीदवार बनाया है. बीएसपी ने वारंगल से ट्रांसजेंडर पुष्पिता लाया को टिकट दिया है. पुष्पिता इन दिनों काफी उत्साह के साथ लोगों से मिलकर जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. वहीं लोग भी उन्हें काफी प्यार दे रहे हैं.साड़ी पहने, गले में पार्टी का नीला पट्टा डाले पुष्पिता अपने समर्थकों से मिलकर पर्चा बांट रही हैं. साथ ही उन्हें वोट देने की अपील कर रही हैं. इस दैरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है.
इस दौरान आने-जाने वाले लोग भी उन्हें गौर से सुनते हैं. महिलाओं और बुजुर्गों और युवाओं से खुद को जिताने की अपील कर रही हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती जी ने उन्हें टिकट देकर उम्मीदवार बनाया इसके लिए वो उन्हें धन्यवाद कहती हैं.‘लोग किन्नरों के साथ खड़ा नहीं होते’मायावती के साथ ही पुष्पिता लाया ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आरएस प्रवीण कुमार का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि किन्नर समुदाय भी बीएसपी में जाकर काम कर रहे हैं, इससे सभी लोग बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया, सभी लोग किन्नरों को हिकारत भरी नजरों से देखते हैं.
लेकिन मायावती ने उन्हें टिकट दिया. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किन्नरों के साथ खड़ा होने पर दूसरे लोग सोचते हैं, मायावती ने किन्नर को टिकट दिया जिससे उनके समुदाय के सभी लोग लोह बेहद खुश हैं.पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं पुष्पिताआपको बता दें कि पुष्पिता लाया वारंगल पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसजेंडर समुदाय का नेत्रत्व करती हैं. इस इलाके में उनकी अच्छी खासी पैठ है. पुष्पिता न केवल तेलंगाना से बल्कि पूर्ववर्ती तेलुगु भाषी राज्य आंध्रप्रदेश से भी पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं.
यही वजह है कि वो चुनाव लड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं और लोगों से खुद को जिताने की अपील कर रही हैं. ऐसे में अगर पुष्पिता चुनाव में जीत हासिल करती हैं तो न सिर्फ किन्नर समाज बल्कि पूरे आंध्रप्रदेश के लिए एक बड़ी बात होगी.यह भी पढ़ें- लिंगायत-वोक्कालिगा पर दांव से कमबैक प्लान, लेकिन कर्नाटक में अपने ही फेर रहे BJP के अरमानों पर पानी30 नवंबर को होगा 119 सीटों के लिए मतदानगौरतलब है कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान किया जाएगा. वहीं 3 दिसबंर को वोटो की गिनती की जाएगी साथ ही नतीजे भी 3 दिसंबर को ही घोषित किए जाएंगे. प्रदेश में बीआरएस, कांग्रेस, बीजेपी के बीच अहम मुकाबला है.