*पंजाब:-* पंजाब में गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर पिछले चार दिनों से किसान सड़कों पर है. गुरुवार को तो किसान रेलवे ट्रैकों पर भी पहुंच गए. जिससे कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई. जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे पर धरना दे रहे किसानों से मिलने के लिए अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चिट्ठी भेजी है. किसानों को दोपहर 12 बजे मिलने का समय दिया गया है. वहीं किसानों की तरफ से कहा जा रहा है कि वो रेलवे ट्रैक खाली कर रहे है। वहीं सीएम मान के ट्वीट के बाद भी जब किसानों का प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ तो अब उन्होंने किसानों को मिलने के लिए बुलाया है. दोपहर 12 बजे होने वाली वार्त्ता के बाद ही अब मामले को लेकर हल निकलने की संभावना है।
