*रायपुर:-* जिस पार्सल बॉक्स में सामान पैक करके ई-कॉमर्स साइट आपको आपका सामान भेजती है, उसके ऊपर आपसे जुड़ी कई अहम जानकारी दर्ज होती है. मसलन पार्सल बॉक्स के ऊपर आपका पूरा नाम, घर का पता, मोबाइल नंबर और ऑर्डर नंबर भी दर्ज होता है. अगर आप इस पार्सल बॉक्स को डिस्ट्रॉय किए बिना ही कचरे में फेंक देते हैं, तो आप अपने लिए मुसीबत को आमंत्रित कर रहे हैं.कैसे पता करते हैं जानकारीअगर आपने अपने पार्सल बॉक्स को बिना डिस्ट्रॉय किए हुए कचरे में फेंक दिया है और वो किसी स्कैमर के हाथ पड़ जाए, तो वो इस पर दर्ज ऑर्डर नंबर और आपके नाम, पते से कई महत्वपूर्ण जानकारी निकाल सकता है, जिसमें आपका मोबाइल नंबर और बैंकिंग डिटेल भी शामिल होती है. ये स्कैमर इस जानकारी के जरिए आपके अकाउंट को पलभर में खाली कर सकते हैं।
