नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके है, अब सिर्फ तेलंगाना विधानसभा में 30 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। वही 30 नवंबर को ही 5 राज्यों का एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने वाले है और 3 दिसंबर की सुबह से जनता द्वारा दिए गए मतों की गणना की जाएगी। इन पांच राज्यों के भविष्य का ताला EVM मशीन में बंद है। जो कि 3 दिसंबर को खुलेगा। वही सभी राज्यों में मतगणना अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है और 3 दिसंबर को मतगणना अधिकारी 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की मतगणना करेंगे।
16वीं राजस्थान विधानसभा
16वीं राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके बाद अब सरकार ने सवाई मधुपुर में होने वाली मतगणना को लेकर चेतावनी देनी शुरू कर दी है। इस श्रृंखला में, हम प्रबंधकों और कर्मचारियों के लिए मतगणना प्रशिक्षण आयोजित करते हैं। यह कार्यक्रम 29 नवंबर 2023 को डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट में होगा।
उप चुनाव आयुक्त सवाई माधोपुर जितेंद्र नरूका ने बताया कि आम चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी. इससे पहले 8 नवंबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जो परिसर के जिला परिषद हॉल में दो पालियों में आयोजित किया गया था. . प्रथम पाली में सुबह 9:30 बजे प्रथम समूह 1-50 गणना सहायक/गणना सहायक द्वितीय, 1-10 गणना सहायक द्वितीय को लिया गया। और दूसरा समूह 51-100गणना सहायक/गणना सहायक II प्रातः 2 बजे व्यस्त है। इसी प्रकार पर्यवेक्षक मतगणना प्रशिक्षण 29 नवम्बर 2023 तक नहीं होगा। प्रथम समूह प्रशिक्षण प्रातः 9:30 बजे होगा। प्रतिभागियों 1 से 66 तक और दूसरे समूह का प्रशिक्षण दोपहर 2:00 बजे होगा। जिला सभा कक्ष में 67 से 132 प्रतिभागियों के लिए। गौरतलब है कि सवाई माधोपुर में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. इस जिले में कुल मिलाकर 70.22 फीसदी वोट पड़े।