रायपुर। छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल का आँकड़ा बदलेगा। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 2 दिन रुकिए.. 57 का एग्जिट पोल आँकड़ा पलटकर 75 होगा। दरअसल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. नतीजों से तीन दिन पहले तमाम एग्जिट पोल के नतीजे आ गए. छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर होती दिख रही है. कुछ राज्यों में सत्ता परिवर्तन की उम्मीद भी जताई जा रही है।
राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. सर्वे में कांग्रेस को 40 से 50 तो बीजेपी को 36 से 46 सीट मिलने का अनुमान है. यानी छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल पर विश्वास जताती दिख रही है. हालांकि, बीजेपी पिछली बार की तुलना में अच्छा करती दिख रही है। छत्तीसगढ़ के सभी 6 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई जा रही है. हालांकि, बीजेपी बहुत पीछे नहीं है. दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर है।