नई दिल्ली:- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का एलान करते समय ही चुनाव आयोग ने एग्ज़िट पोल्स को लेकर भी निर्देश जारी कर दिए थे.
चुनाव आयोग ने कहा था कि 7 नवंबर सुबह से 30 नवंबर शाम को मतदान संपन्न होने तक एग्ज़िट पोल पर प्रतिबंध रहेगा.
वोटों की गिनती तीन दिसंबर, रविवार को होगी. उसी दिन स्पष्ट होगा कि किस राज्य की जनता ने किसे बहुमत दिया है.
इससे पहले, आज मतदान की प्रक्रिया पूरे होते ही अलग-अलग एजेंसियों और समाचार चैनलों ने सभी पांच राज्यों के लिए एग्ज़िट पोल जारी करना शुरू कर दिया है.
