*रीवा:-* रीवा जिले के गुढ़ विधान सभा क्षेत्र से है जहाँ पर विगत कई महीनों से श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा बदवार से मऊगंज तक सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन यह निर्माण कार्य इन दिनों आम जन मानस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, क्योंकी पिछले दो -तीन दिन से रुक -रुककर हो रही बारिश के कारण बदवार से तमरादेस तक का आवागमन पूर्णतः बंद हो चुका है और लोग अपने घरों मे कैद होने को मज़बूर हैं आपको बता दें सड़क निर्माण कम्पनी श्रीजी इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा बदवार से लेकर तमरादेस के बीच नियमों को ताक मे रखकर मनमाने ढंग से अमानक स्तर के दर्जनों डायवर्शन बना दिए गए हैं जो आज आवागमन करने वाले वाहनों और आम जन मानस के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गए क्योंकी निर्माण कम्पनी द्वारा बनाए गए डायवर्शन निर्धारित मापदंडो के अनुसार ना बनाए जा कर केवल मिट्टी डालकर बनाए गए हैं इसलिए हल्की बूंदा -बांदी मे भी इतना कीचड़ हो जाता है की पैदल चलकर भी डायवर्शन पार कर पाना नामुमकिन सा हो जाता है।
