भोपाल:- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझान आने लगे हैं. अब तक आए रुझानों में बीजेपी मध्य प्रदेश में बहुमत का आंकडा पार कर चुकी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी 130 और कांग्रेस 96 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और और पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा से आगे चल रहे हैं. कमलाथ छिंदवाड़ा से दो हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश में शुरुआती रुझानों पर कमलनाथ ने पहली प्रतिक्रिया दी है. है. उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक रुझान नहीं देखे हैं, लेकिन मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर भरोसा है।