भोपाल:- विंध्य को साधने की क़वायद में बन सकते है डिप्टी सीएम।
शिवराज सिंह के सीएम बनने पर 2 डिप्टी सीएम के फार्मूला पे काम कर रही बीजेपी।
एक प्रह्लाद पटेल लोध और दूसरा रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल सवर्ण, तोमर स्पीकर बन सकते हैं।
विंध्य से एक और चेहरा रीति पाठक का भी नाम चर्चा में। महिला चेहरा होने के कारण मिल सकती है प्राथमिकता।
अमित शाह की पहली पसंद है राजेंद्र शुक्ल।