मध्यप्रदेश:- इसके लिए अपने मुख्यमंत्री काल में बनाई गई तमाम योजनाओं को क्रेडिट देते हैं.
उनका कहना था कि मध्य प्रदेश में उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए योजनाओं की झड़ी लगा दी है जिसका भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में भरपूर फ़ायदा मिला.
शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सीट, बुधनी भी रिकॉर्ड मतों से जीती. उन्हें एक लाख चार हज़ार से ज़्यादा मतों से विजय मिली और वो दावा करते हैं कि ये इसलिए हुआ क्योंकि महिलाओं ने न सिर्फ़ उन्हें वोट दिया बल्कि चुनाव लड़ने के लिए पैसे भी दिए.
वो मानते हैं कि पिछले विधानसभा के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की हार के कई कारण रहे थे जिसमें कांग्रेस के वायदे तो थे ही लेकिन कुछ जातियों के बीच की कलह भी एक कारण रही थी जिसे अब दूर कर लिया गया था.
शिवराज सिंह चौहान इस बात तो सिरे से नकारते हैं कि राज्य में किसी भी तरह की कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर थी.
वो बीबीसी के साथ हुए पिछले साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहते हैं कि वो पहले भी कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी सम्मान जनक बहुमत से सरकार बनाएगी.
उनका कहना था,मैं सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल कर रहा था क्योंकि कहीं कोई मुझे बड़बोला ना कह दे. इसलिए मैं सीटों की संख्या नहीं बता रहा था. मुझे भरोसा था कि इतनी सीटें हम ज़रूर जीतेंगे.
