मैहर:- जिले के भैसासूर ग्राम में बीती शाम से 65 वर्षीय बुजुर्ग के अपहरण की खबर, मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, मैहर टी आई अनिमेष द्विवेदी सहित पुलिस स्टाफ, परिजनों से पूछताछ जारी। डीआईजी मिथिलेश शुक्ला पहुँचे भैसासुर गाँव, पुलिस अधीक्षक मैहर से अपहरण के घटनाक्रम की ले रहे जानकारी।
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी अपहृत के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भैसासुर, मामले में आरोपियों के ऊपर 30000 रुपए का इनाम भी रखा गया है , पुलिस टीम की कई पार्टियां अलग-अलग क्षेत्रों पर रवाना की गई।
