*मध्यप्रदेश:-* जब कोई आपके स्मार्टफोन को छूता है, तो आपका जरुरी डेटा चोरी हो सकता है, जो बैंकिंग फ्रॉड की वजह बन सकता है। परेशान होकर, अनजान स्मार्टफोन यूजर आपके फोन को वापस कर देगा। ऐसे में, X Icon changer ऐप आपको यह सुनिश्चित करता है कि कोई दूसरा आपके फोन का उपयोग नहीं कर सकता।स्मार्टफोन एक जरूरी डिवाइस है, लेकिन कई बार इसके इस्तेमाल से गैरजरूरी काम किए जाते हैं। मतलब कई बार आपकी गर्लफ्रेंड और बीबी आपकी जासूसी के लिए आपके फोन को चेक करती रहती हैं। साथ ही अगर आपका फोन किसी अन्य व्यक्ति के हाथ लग जाए, तो आपका जरुरी डेटा चोरी हो सकता है, जो बैंकिंग फ्रॉड की वजह बन सकता है। इन सभी समस्याओं का एक वन सॉल्यूशन है। जिससे आप किसी दूसरे को अपना स्मार्टफोन देते हुए बिल्कुल डरेंगे नहीं।कोई दूसरा नहीं कर पाएगा फोन इस्तेमालहम X Icon changer ऐप की बात कर रहे हैं। यह एक थर्ड पार्टी ऐप है। यह ऐप बेसिकली आपको कंफ्यूज करता है। मतलब अगर आप इस ऐप को ऑन कर देते हैं, तो जब कोई आपके इंस्टाग्राम को ओपन करेगा, तो उसकी जगह पर कोई और ऐप ओपन हो जाएगा। वही जब कोई फोटो गैलरी देखने जाएगा, तो कॉल लॉग ओपन कर देगा। ऐसे में अनजान स्मार्टफोन यूजर आपने स्मार्टफोन को परेशान होकर लौटा देगा।
