मध्य प्रदेश:- में कोरोना के नए वैरिएंट का पहला केस जबलपुर में सामने आया है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नार्वे से शहर आई महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. कोरोना लक्षण सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में सैम्पल लिया गया था. पहले सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इस मामले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग महिला के सेकेंड सैम्पल की जांच करवा रहा है. 69 साल की महिला कोसामान्य लक्षण हैं. बता दें कि 2020 में मध्य प्रदेश में कोविड का सबसे पहला पॉजिटिव मरीज जबलपुर में ही पाया गया था, वह विदेश से लौटा व्यापारी था.
कोविड को लेकर सीएम यादव का बयान
मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम मोहन यादव ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि “कोविड के नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है वह हमने पूरे प्रदेश में लागू की है. पहले भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड से हमें जीत मिली है.” उन्होंने कहा कि कोविड के साथ ही दूसरी सभी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी दक्षता से काम कर रहा है.
