रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 12,992 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित किया गया। इस अनुपूरक बजट में किसानों को दो साल के बकाया बोनस, प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन योजना के लिए प्रावधान है। सीएम साय ने इस बजट के साथ ही पार्टी के चुनावी वादों यानी ‘मोदी की गारंटी’ को अमलीजामा पहनना शुरू कर दिया है।
बता दें कि इस चुनाव में प्रदेश मतदाताओं का स्पष्ट रुझान भाजपा और उनकी घोषणाओं की तरफ नजर आया था। महिलाओं के इस झुकाव की वजह मोदी की गारंटी के तहत भाजपा की ओर से किया गया ‘महतारी वंदन योजना’को माना जा रहा है। इस योजना में सभी विवाहित महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए देने का वादा किया गया है।
वहीं सरकार ने इस वादे को पूरा करने के लिए ही विधानसभा के इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश किया है। बताया जा रहा है कि इसका लाभ प्रदेश की विवाहित महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से हासिल होगा। हालांकि इसके लिए क्राइटेरिया अभी तय नहीं है।