बाजार स्मार्टफोन से भरा पड़ा है. आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी 5जी फोन चुन सकते हैं. अगर आपका बजट ज्यादा है तो आपको स्मार्टफोन लेने में दिक्कत नहीं आएगी. लेकिन, दिक्कत तब होती है जब पास में पैसा कम हो. अगर आप 10 हजार रुपये से कम कीमत में कोई जबरदस्त 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको 5 सस्ते और शानदार फोन्स की जानकारी देंगे.
इन पांच 5जी फोन भले ही कीमत कम हो, लेकिन फीचर्स के मामले में ये किसी से कम नहीं हैं. तगड़ा प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरे सहित आपको वो सब इनमें मिलेगा, जो आप चाहते हैं.16इन पांच 5जी फोन भले ही कीमत कम हो, लेकिन फीचर्स के मामले में ये किसी से कम नहीं हैं. तगड़ा प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरे सहित आपको वो सब इनमें मिलेगा, जो आप चाहते हैं.
Redmi 13C (स्टारडस्ट ब्लैक) दस हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला एक शानदार 5जी फोन है. 4GB RAM, 128GB ROM के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर लगा है. 50एमपी एआई ट्रिपल कैमरा भी इस फोन में लगा है. 5000mAh बैटरी वाले इस फोन की डिस्पले कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है. अमेजन पर इस फोन की कीमत अभी 8,999 रुपये है. (Image : Amazon)
26Redmi 13C (स्टारडस्ट ब्लैक) दस हजार रुपये से कम कीमत में आने वाला एक शानदार 5जी फोन है. 4GB RAM, 128GB ROM के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर लगा है. 50एमपी एआई ट्रिपल कैमरा भी इस फोन में लगा है. 5000mAh बैटरी वाले इस फोन की डिस्पले कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है. अमेजन पर इस फोन की कीमत अभी 8,999 रुपये है. (Image : Amazon)
मोटोरोला जी 14 (Motorola G14 Butter Cream, 4GB RAM, 128GB Storage) भी एक बेहतरीन फोन है. इनमें आपको 128 जीबी इनबिल्ड स्टोरेज मिलती है. यही नहीं स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड से 1 TB तक बढ़ा भी सकते हो. UNISOC T616 Octa-core Processor से यह लैस है. इसमें फुल एचडी+ 6.5 इंच की डिस्प्ले लगी है. जहां तक कैमरे का सवाल है तो इसमें 50MP + 2MP मेन कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है. 20 वॉट टर्बोपावर वाली 5000 mAh की बैटरी इसमें लगी हुई है. अमेजन पर Motorola G14 की कीमत फिलहाल 9,000 रुपये है.
36मोटोरोला जी 14 (Motorola G14 Butter Cream, 4GB RAM, 128GB Storage) भी एक बेहतरीन फोन है. इनमें आपको 128 जीबी इनबिल्ड स्टोरेज मिलती है. यही नहीं स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड से 1 TB तक बढ़ा भी सकते हो. UNISOC T616 Octa-core Processor से यह लैस है. इसमें फुल एचडी+ 6.5 इंच की डिस्प्ले लगी है. जहां तक कैमरे का सवाल है तो इसमें 50MP + 2MP मेन कैमरा और 8एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है. 20 वॉट टर्बोपावर वाली 5000 mAh की बैटरी इसमें लगी हुई है. अमेजन पर Motorola G14 की कीमत फिलहाल 9,000 रुपये है.
सैमसंग गैलेक्सी एम04 (Samsung Galaxy M04 Light Green) की कीमत भी दस हजार रुपये से कम है. 4GB रेम, 128GB स्टोरेज, MediaTek Helio P35 Octa Core 2.3GHz प्रोसेसर, एंड्रॉयड 12, 13MP+2MP ड्यूल कैमरा सेटअप, 5एमपी फ्रंट कैमरा और 5000mAH lithium-ion बैटरी इसकी प्रमुख खासियतें हैं. अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी एम04 की फिलहाल ₹8,499 में मिल रहा है.
46सैमसंग गैलेक्सी एम04 (Samsung Galaxy M04 Light Green) की कीमत भी दस हजार रुपये से कम है. 4GB रेम, 128GB स्टोरेज, MediaTek Helio P35 Octa Core 2.3GHz प्रोसेसर, एंड्रॉयड 12, 13MP+2MP ड्यूल कैमरा सेटअप, 5एमपी फ्रंट कैमरा और 5000mAH lithium-ion बैटरी इसकी प्रमुख खासियतें हैं. अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी एम04 की फिलहाल ₹8,499 में मिल रहा है.
रेडमी12 (Redmi 12 Moonstone Silver) 4GB RAM, 128B ROM के साथ आता है जिसे 1TB तक बढाया जा सकता है. अमेजन पर इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये है. 6.79 इंच फुल एचडी+डिस्प्ले, 50MP + 8MP + 2MP मेन कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स से यह लैस है. इस फोन में भी 5000 mAh की बैटरी लगी है. इसमें Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है.56रेडमी12 (Redmi 12 Moonstone Silver) 4GB RAM, 128B ROM के साथ आता है जिसे 1TB तक बढाया जा सकता है. अमेजन पर इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये है. 6.79 इंच फुल एचडी+डिस्प्ले, 50MP + 8MP + 2MP मेन कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स से यह लैस है. इस फोन में भी 5000 mAh की बैटरी लगी है. इसमें Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है.
लावा ब्लेज 5G (Lava Blaze 5G Glass Green) फोन 50MP AI ट्रिपल कैमरा, 4+3 GB RAM, 128GB ROM, जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है, 6.5 इंच एचडी+डिस्प्ले, क्लीन एंड्रॉयड 12 ओएस और 5000mAh क्षमता की लिथियम पॉलीमर बैटरी से लैस है. ऑक्टा-कोर 2.2GHz मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर लगा है. अमेजन पर इस फोन की कीमत ₹9,299 है.
66लावा ब्लेज 5G (Lava Blaze 5G Glass Green) फोन 50MP AI ट्रिपल कैमरा, 4+3 GB RAM, 128GB ROM, जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है, 6.5 इंच एचडी+डिस्प्ले, क्लीन एंड्रॉयड 12 ओएस और 5000mAh क्षमता की लिथियम पॉलीमर बैटरी से लैस है. ऑक्टा-कोर 2.2GHz मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर लगा है. अमेजन पर इस फोन की कीमत ₹9,299 है.
