नई दिल्ली:- कंपनी की बाइक महंगी होने के साथ ज्यादा दमदार और बढ़िया परफॉर्मेंस वाली मानी जाती है। जैसे Suzuki GSX 8R की बात करें, तो यह भी एक सुपर बाइक है।
इस बाइक में आपको 776CC का जबरदस्त पॉवर देने वाला इंजन, ज्यादा आकर्षक डिजाइन और कई प्रकार के फीचर्स वाली यह सुज़ुकी की बाइक जल्द ही भारत में आने वाली है।
अगर आपको सुज़ुकी की कोई बाइक लेने का प्लान करेंगे, तो आपको Suzuki GSX 8R बाइक को खरीदना चाहिए। इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत सुनकर आप इसे और भी पसंद करने लगेंगे।
इंजिन – Suzuki GSX 8R में आपको 776CC का 2 सिलेंडर वाला और लिक्वड कूल टेक्नोलॉजी के साथ 4-Stroke, DOHC इंजन देखने को मिलेगा। इसकी पॉवर 8500 Rpm होगी और यह इंजन 6800 Rpm का Torque प्रोड्यूस कर सकता है।
स्पीड एंड ब्रेक्स – सुज़ुकी की यह बाइक लगभग 278 Kmph की टॉप स्पीड के साथ प्रस्तुत होने वाली है, जो कि सच में बहुत अधिक है। इस बाइक में रियर और फ्रंट में क्रमशः Disc और Twin Disc Brakes मिलने की चर्चा चल रही है।
फ़ीचर्स – 1465mm व्हीलबेस, 145mm ग्राउंड क्लीयरेंस, 810mm सीट हाइट और 205 Kg के वजन वाली सुजुकी की यह सुपर बाइक स्पोर्ट्स लुक में पेश होने का दावा किया जा रहा है। इसमें 6 गियर, इलेक्ट्रिकल इग्निशन सिस्टम और 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी इस बाइक में उपलब्ध होने वाली है।
इसके दोनों टायर ट्यूबलेस आते है, डिजिटल डिस्प्ले और डिजिटल डिस्प्ले आदि मिलेगा। इसमें सभी ब्लब एलईडी में, ABS तथा 23.8 Kmpl का माइलेज मिलने का दावा किया जा रहा है।
