आगरा :- उत्तर प्रदेश के आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबोगरीब मामला पंहुचा. बहू के गुटखा खाने की लत ने शादी को तलाक तक पंहुचा दिया है. पति समेत घर के सभी लोग बहू को गुटखा ना खाने के लिए लगातार समझाते रहे लेकिन उसने किसी की एक भी नहीं सुनी. वह घूंघट में गुटखा खाती रही.
वहीं, बहू ने अपने पति पर दूसरी महिला से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है. उसने लिखित में पुलिस को तहरीर दी थी. जिसपर पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. मगर परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
इस बीच विवाद में एक नई बात निकलकर सामने आ गई. पति ने अपनी पत्नी पर गुटखा खाने का आरोप लगा दिया. पति ने पत्नी को गुटखा ना खाने के लिए कई बार कहा. लेकिन मना करने के बाद भी उसने गुटखा खाना बंद नहीं किया. परेशान पति का कहना है कि उसकी पत्नी सुबह उठते ही घूंघट में गुटखा खाकर घर का काम करती है और यहां-वहां थूकती है. परिवार ने कई बार विरोध किया, समझाया भी लेकिन वो मानने को तैयार नहीं.
